जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के मतदान के दिन हंगामा, कांग्रेस विधायकों ने सदस्यों को जबरन उठाने का‌ आरोप लगाया, देखें वीडियो

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

नैनीताल जिले में जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव को लेकर गहमागहमी बनी हुई है। गुरुवार 14 अगस्त को सुबह कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश समेत कई नेताओं ने पुलिस की मौजूदगी में कांग्रेस के जिला पंचायत सदस्यों को उठा लिया गया। इस दौरान पूरे घटनाक्रम की वीडियो भी कांग्रेस नेताओं ने बनाई है। इस मामले में पुलिस की कार्यप्रणाली पर नेताओं ने सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी प्रत्याशी पुष्पा नेगी चुनाव जीत रही हैं, 15 सदस्यों के प्रमाण पत्र उनके पास हैं लेकिन सत्ता दल के लोग सदस्यों को जबरन उठा रहे हैं। इस बीच मतदान स्थल के आसपास भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here