कुरैया जिला पंचायत से सुनीता सिंह की जीत में पूर्व विधायक ठुकराल की रणनीति आई काम, प्रत्याशी पति ने जताया आभार

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

ऊधमसिंहनगर जिले के रुद्रपुर विकासखंड के कुरैया जिला पंचायत सीट से नव निर्वाचित जिला पंचायत सदस्य सुनीता सिंह के पति सर्वेश कुमार सिंह ने जीत के बाद पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल के आवास पहुंचकर उनका आशीर्वाद लिया। पूर्व विधायक ठुकराल ने सर्वेश कुमार सिंह का माल्यार्पण कर एवं पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने जीत की बधाई देते हुए कहा कि जनता के विश्वास और सहयोग को बनाए रखना जनप्रतिनिधि का पहला कर्तव्य है। उन्होंने अपेक्षा जताई कि नव निर्वाचित प्रतिनिधि क्षेत्र के विकास और जनसमस्याओं के समाधान में सक्रिय भूमिका निभाएंगे। इस अवसर पर राजेश ग्रोवर, अजय नारायण सिंह, पारस अग्रवाल, संजीत राणा, राम परवेश सिंह, रामकुमार गुप्ता, सुरेंद्र, अंगुल श्रीवास्तव, अशोक यादव, विजय समेत कई लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here