उत्तराखंड में यहां कालेज की लिफ्ट में फंसे छात्र, गैस कटर से दरवाजा काटकर सकुशल बाहर निकाला

समाचार शगुन उत्तराखंड 
देहरादून जिले के राजकीय पॉलिटेक्निक कालेज जस्सोवाला में लगी लिफ्ट में तकनीकी खराबी आने से आधा दर्जन छात्र फंस गये। इससे कालेज प्रबंधन में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने गैस कटर से लिफ्ट कटवाकर सभी छात्रों को सकुशल बाहर निकाला। इसके बाद कॉलेज प्रशासन और छात्रों ने राहत की सांस ली। छात्र लिफ्ट में करीब आधे घंटे तक फंसे रहे।
सहसपुर थाना पुलिस के मुताबिक राजकीय पॉलिटेक्निक जस्सोवाला की लिफ्ट में अचानक तकनीकी खराबी आने की सूचना मिली और लिफ्ट में छात्रों के फंसे होने की जानकारी दी गई। साथ ही लिफ्ट में हवा न मिलने से छात्रों के बेहोश होने की संभावना जताई गई। सूचना पर सहसपुर थानाध्यक्ष मुकेश त्यागी व अन्य पुलिसकर्मी मय आपदा उपकरण व गैस कटर कार्यों से जुड़े मैकेनिकों को साथ लेकर मौके पर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद छात्रों को बाहर‌ निकाला।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here