हल्द्वानी में चोरी की तीन मोटरसाइकिलों समेत दो शातिर गिरफ्तार

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

नैनीताल जिले में बनभूलपुरा पुलिस ने तीन मोटरसाइकिलों समेत दो चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। बीती 11.07.2025 को वादी हसरत अली शाह निवासी गौजाजाली उत्तर, थाना बनभूलपुरा, हल्द्वानी ने अपनी टीवीएस अपाचे मोटरसाइकिल (UK04T-6417) चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन एवं पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में प्रभारी थानाध्यक्ष सुशील जोशी के नेतृत्व में टीम गठित की गई।सीसीटीवी फुटेज व सतत प्रयासों से दिनांक 08.08.2025 को गठित टीम ने *गौला बाईपास रोड* स्थित यात्री विश्राम गृह के पास से अभियुक्त सुनील राजपूत (उम्र 19 वर्ष) एवं देव विश्वास उर्फ देबू (उम्र 18 वर्ष) को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से चोरी की गई तीन मोटरसाइकिलें बरामद की गईं –

1. स्प्लेंडर (काला रंग) नं. UP26K-7208
2. टीवीएस अपाचे (सफेद रंग) नं. UK04T-6417
3. एक अन्य बिना नंबर की मोटरसाइकिल

बरामदगी के आधार पर मुकदमे में धारा 317(2) BNS की वृद्धि की गई है। अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।

गिरफ्तार किए गए आरोपी

*1- सुनील राजपूत पुत्र राजेश राजपूत निवासी खजूर वाली गली कृष्णा कलोनी वार्ड न० 02 थाना ट्रांजिट कैम्प (ऊधमसिंह नगर)
2- देव विश्वास उर्फ देबू पुत्र स्व० शिरीष विश्वास निवासी खेड़ा फील्ड के पास गली न0 01 ठाकुर नगर थाना ट्रांजिट कैंम जिला ऊधम सिंह नगर

पुलिस टीम*

1. उ0नि0 मनोज यादव टीम प्रभारी
2. कानि0 महबूब अली
3. कानि0 दिलशाद अहम
4. कानि0 सुनील कुमार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here