समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
नैनीताल जिले के हल्द्वानी में टीपीनगर चौकी क्षेत्र में चोरों ने एक अफसर के घर पर धावा बोल दिया। यहां उसे चोरों ने मोबाइल और लैपटॉप उड़ा लिया। मामले में पुलिस को तहरीर सौंपी गई है। कृषि विभाग के सहायक निदेशक पीसी टम्टा ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कहा है कि वह परिवार के साथ रामपुर रोड स्थित नित्यानंद विहार में रहते हैं। वह मूलरूप से अल्मोड़ा के रहने वाले हैं। पीसी टम्टा के मुताबिक बीती 30 जून को वह परिवार के साथ अल्मोड़ा गए थे। वह 6 जुलाई को घर लौटे तो चैनल और दरवाजे पर लगा ताला टूटा मिला।