एसएसपी ने 24 घंटे के भीतर दो और पुलिस कांस्टेबलों को सस्पेंड किया

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

नैनीताल जनपद में एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने राजपुरा चौकी प्रभारी व कांस्टेबल को निलंबित करने के बाद मंगलवार को भी लापरवाही पर दो पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई ड्यूटी में लापरवाही, आदेशों की अनदेखी और अनुशासनहीनता के मामलों में ज़ीरो टॉलरेंस की नीति के तहत की गई है। प्रथम मामला थाना खन्स्यूं से सम्बंधित आरक्षी हरीश चंद्र का है, जिन्होंने स्पष्ट निर्देशों के बावजूद जानबूझकर ड्यूटी पर अनुपस्थित रहते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना की। वहीं, दूसरा मामला कोतवाली हल्द्वानी के कांस्टेबल चंद्र प्रकाश जोशी का है, चंद्र प्रकाश ने अस्पताल से प्राप्त एक महत्वपूर्ण सूचना पर न तो उचित कार्यवाही की और न ही उच्चाधिकारियों को समय पर सूचित किया। इन दोनों मामलों को गंभीर सेवा लापरवाही मानते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने ने तुरंत प्रभाव से दोनों को निलंबित कर दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here