हल्दूचौड़ में दिनदहाड़े फायरिंग करने वाले छह आरोपी गिरफ्तार

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

नैनीताल जिले की लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बीते मंगलवार को हल्दुचौड़ चौकी क्षेत्र में कुछ युवकों ने पूर्व फौजी के ऊपर फायरिंग कर दी थी। सरकारी राशन की दुकान के आवंटन को लेकर मीटिंग चल रही थी, इसी दौरान युवकों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी थी। गनीमत यह रही कि फायरिंग में लोग बाल बाल बच गये। इस मामले में पुलिस ने छह युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए सभी को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है पकड़े गए सभी युवक बड़े राजनीतिक दल से जुड़े हैं।‌

गिरफ्तार आरोपियों का विवरण

1.सतीश सनवाल उम्र- 32 वर्ष पुत्र कृष्णा नन्द सनवाल निवासी- इन्द्रपुर गरवाल हल्दूचौङ थाना- लालकुआं,

2- भगत सिंह दरियाल उम्र-23 वर्ष पुत्र देव सिंह दरियाल निवासी इन्द्रानगर प्रथम बिन्दुखत्ता थाना- लालकुआं जनपद- नैनीताल,

3- विजय जोशी पुत्र भुवन चंद्र जोशी निवासी कार रोड राजीव नगर प्रथम बिंदुखत्ता थाना लाल कुआं जिला नैनीताल उम्र 29 वर्ष,

4- राजेन्द्र पाण्डेय उर्फ राजू उम्र- 31 वर्ष पुत्र श्री भुवन चन्द्र पाण्डे निवासी- देवरामपुर हल्दूचौङ थाना- लालकुआं जनपद नैनीताल,

5- हिमांशु बमेठा पुत्र दिनेश बमेठा निवासी हरिपुर बच्ची हल्दूचौड लालकुआ नैनीताल उम्र 27 वर्ष,

06- मोहित जोशी पुत्र श्री रमेश चन्द्र जोशी निवासी दीना हल्दूचौड निकट एलबीएस कालेज लालकुँआ नैनीताल।

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here