हल्द्वानी एमबीपीजी कालेज के छात्रसंघ अध्यक्ष पर लूट का मुकदमा दर्ज करने से भड़के छात्रों का कोतवाली में प्रदर्शन

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

हल्द्वानी एमबीपीजी कॉलेज के छात्र संघ अध्यक्ष समेत पांच छात्रों के खिलाफ लूट का मुकदमा दर्ज‌ किए जाने से भड़के छात्र आज गुरुवार 11 जुलाई को कोतवाली जा धमके और प्रदर्शन किया। उन्होंने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए मुकदमे को झूठा करार दिया। उनका कहना था कि छात्र संघ अध्यक्ष समेत अन्य पांच लोगों पर गलत तथ्यों के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। कहा गया कि छात्रसंघ अध्यक्ष अपने अन्य साथियों के साथ मुखानी स्थित हॉस्पिटल में गरीब मरीज और उसके तीमारदार से मिलने गए थे, जहां पर उन्होंने हॉस्पिटल के डॉक्टर से फीस कम करने की बात कही थी जिस पर डॉक्टर ने अभद्रता दिखाई और छात्र संघ अध्यक्ष और उनके साथियों के साथ बदतमीजी की। इसी दौरान छात्र नेताओं ने डॉक्टर के साथ हाथापाई भी की लेकिन डॉक्टर की लिखित में लूटपाट का भी जिक्र किया गया है जो पूरी तरह से गलत है। ऐसे में पुलिस ने मारपीट के साथ ही लूटपाट का भी मुकदमा दर्ज कर दिया। उन्होंने लूटपाट का मुकदमा वापस लेने की मांग की। वहीं सीओ नितिन लोहनी ने कहा कि इस मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी। गौरतलब है कि पिछले दिनों चिकित्सक पुनीत गोयल से मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज किया था। इधर छात्रसंघ अध्यक्ष सूरज रमोला ने वीडियो के माध्यम से बयान जारी कर कहा है कि हल्द्वानी के अस्पताल में निर्धन व असहाय मरीजों व तीमारदारों से मनमाना शुल्क वसूला जा रहा है। ऐसे ही एक मामले में वह चिकित्सक से मिलने गये थे तभी चिकित्सक अभद्रता पर उतर आए। उन्होंने खुद के चिकित्सक से मारपीट किये जाने से भी इंकार किया।

 

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here