समाचार शगुन, हल्द्वानी उत्तराखंड
ऊधमसिंह नगर की पंतनगर थाना पुलिस ने तीन बाइक चोरों को गिरफ्तार कर चोरी की गई सात मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। पुलिस के अनुसार मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए टीम का गठन किया गया है। इसके तहत टीम ने 150 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी और संदिग्धों से पूछताछ की। साथ ही पुलिस ने लगातार चेकिंग अभियान चलाकर संदिग्धों पर भी नजर रखी। इस क्रम में अशोका लीलैंड कंपनी रोड के पास बिना नंबर की बाइक पर सवार नितिन निवासी ग्राम आबादनगर थाना गदरपुर व चंदन कुमार निवासी ग्राम नंदपुर गदरपुर के घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। इस दौरान पूछताछ में दोनों ने बताया कि वे अपने साथी निरंजन सिंह ग्राम नंदपुर गदरपुर के साथ मिलकर बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं और संजय वन में चोरी की बाइकों को छुपाते हैं। उनकी निशानदेही पर चोरी की सात बाइकें बरामद की गई हैं। बाइक चोरों को पकड़ने वाली टीम में थानाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह डांगी, सिडकुल चौकी प्रभारी प्रदीप कोहली, उपनिरीक्षक राकेश कठायत, हेम चन्द्र सिंह, एएसआई सतीश बाबू, कांस्टेबल नितिन कुमार, कृपाल सिंह, प्रकाश भट्ट, पंकज बिनवाल, भूपेंद्र आर्या आदि शामिल थे।