हल्द्वानी में पुलिस कांस्टेबल की दबंगई, चाय देरी से लाने पर युवक को मार दिए थप्पड़, मामला चर्चा का विषय बना

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 
हल्द्वानी में पुलिस कांस्टेबल की दबंगई। जी हां कार्यालय में चाय लेकर आने में देरी होने पर हेड कांस्टेबल ने युवक को इंस्पेक्टर और दरोगा के सामने ही थप्पड़ जड़ दिए। अब अधिकारी मामले में जांच की बात कह रहे हैं।
डीआईजी कैंप कार्यालय के पास सड़क किनारे एमटी कार्यालय है। यहां पुलिस कैंटीन भी है। कैंटीन कर्मी दीपक के अनुसार सुबह एमटी कार्यालय में तैनात हेड कांस्टेबल ने फोन पर चाय का ऑर्डर दिया। कैंटीन में ग्राहक अधिक थे, इसलिए चाय लेकर जाने में विलंब हुआ। जब वह चाय लेकर कार्यालय में पहुंचा तो हेड कांस्टेबल ने ऑफिस में एक इंस्पेक्टर और दरोगा के सामने दो थप्पड़ जड़ दिए। थप्पड़ मारने का मामला कोतवाली में चर्चा का विषय बना रहा। कोतवाल उमेश मलिक का कहना है कि शिकायत नहीं आई है। उधर एसपी सिटी प्रकाश चंद्र का कहना है कि मामला संज्ञान में नहीं है, शिकायत मिलने पर जांच कराई जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here