समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
डॉक्टर और नर्सों को उनकी सुरक्षा का भरोसा दिलाने के लिए नैनीताल पुलिस ने आज सोमवार को रक्षाबंधन पर हल्द्वानी में अनूठी पहल की। पुलिस के अधिकारी और कर्मचारी सोमवार को डॉ.सुशीला तिवारी अस्पताल (एसटीएच) पहुंचे। यहां डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ से राखी बंधवाने के बाद उपहार भेंटकर उन्हें सुरक्षा का भरोसा दिलाया। एसएसपी नैनीताल प्रह्लाद नारायण मीणा ने सोमवार को रक्षाबंधन पर जिलेभर में भारी मात्रा में पुलिस कर्मियों को तैनात कर सुदृढ़ सुरक्षा व्यवस्था की। रक्षाबंधन मनाने के लिए नैनीताल पुलिस के एसपी सिटी हल्द्वानी प्रकाश चंद्र और सीओ हल्द्वानी नितिन लोहनी पुलिस बल साथ एसटीएच पहुंचे। यहां सभी पुलिस कर्मियों ने ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर और नर्सों को रक्षाबंधन की बधाई दी और कलाई पर राखी बंधवाई। उन्हें मिठाई व उपहार भेंटकर सुरक्षा का भरोसा दिया। इसके अलावा हल्द्वानी शहर में जगह–जगह पर तैनात महिला पुलिस कर्मियों के साथ भी रखी बंधवाकर उन्हें उपहार दिए गए।