हल्द्वानी एमबी पीजी कालेज में इस छात्रनेता ने कक्षाओं की सफाई के लिए झाड़ू उठाया, देखें वीडियो

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

हल्द्वानी के एमबी पीजी कालेज की कक्षाओं की जर्जर हालत देख छात्र नेता यतिन पाण्डे ने खुद सफाई का जिम्मा उठा लिया। उन्होंने
मंगलवार 22 अप्रैल को अपने साथियों के साथ महाविद्यालय में सफाई की। काफी लंबे समय से उनकी बात को अनसुना किया जा रहा था जिसके चलते आज उन्होंने खुद झाड़ू उठाकर रसायन विज्ञान भवन की तीसरी मंजिल में अपने साथियों के साथ खुद सफ़ाई अभियान चलाया। इसके बाद प्राचार्य को मौके पर बुलाया और हाल दिखाया। छात्रों ने प्राचार्य का घेराव करते हुए एक हफ्ते का समय दिया और चेतावनी दी कि यदि सोमवार तक सफाई नहीं हुई तो आप को भी हमारे साथ झाड़ू लगानी पड़ेगी।  साथ ही यतिन का मानना है कि इसमें सारा दोष प्रशासन का है क्योंकि इतने लंबे समय से कहने के बाद भी पूरे महाविद्यालय के लिए सिर्फ 5 सफाई कर्मी हैं। इस दौरान योगेन्द्र सिंह बिष्ट, विशाल आर्य, मुकेश पांडे, लव गंगोला, सूरज आर्य आदि मौजूद रहे।‌

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here