समाचार शगुन, हल्द्वानी उत्तराखंड
बनभूलपुरा हिंसा के पीड़ित पत्रकारों को मुआवजा दिलाए जाने की मांग को लेकर मंगलवार को कोर कमेटी के संयोजक राहुल दरम्वाल की अगुवाई में तमाम पत्रकार हल्द्वानी में कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत से मिले और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि बीती आठ फरवरी को बनभूलपुरा क्षेत्र में अतिक्रमण हटाए जाने के दौरान वहां पथराव व आगजनी जैसी घटना हो गई थी। घटना को कवरेज करने के लिए पहुंचे पत्रकार भी इसका शिकार हो गये। इस दौरान कई पत्रकार घायल हो गए थे और कई पत्रकारों की उपद्रवियों द्वारा बाइकें व कैमरे तोड़ दिए थे। उन्होंने घायल पत्रकारों के इलाज में हुआ खर्च तथा क्षतिग्रस्त (जलाए अथवा चुराए गए) वाहनों का वास्तविक मुआवजा प्रदान करने की भी मांग की है। साथ ही कोर कमेटी ने राज्य सरकार व कुमाऊं आयुक्त से मांग की है कि क्षतिग्रस्त वाहनों के बदले दिए जाने वाले वाहन मुआवजा के बाद नए वाहनों के पंजीकरण में परिवहन विभाग द्वारा लिए जाने वाला शुल्क पीड़ित पत्रकारों को माफ किया जाए। उन्होंने कहा कि इस सदंर्भ में अगर प्रशासन बैठक करता है तो उसमें कोर कमेटी के कुछ पदाधिकारियों को शामिल किया जाए और उनसे भी विचार लिए जाए। ज्ञापन देने वालों में पत्रकार गणेश पाठक, दीपक भंडारी, सुरेश पाठक, जगमोहन रौतेला, राजेश सरकार, संजय रावत, संजय प्रसाद, विनोद कुमार, गुरुमीत सिंह स्वीटी, कुलदीप रौतेला, दया जोशी, चंदन, पवन कुमार, वंदना आर्या, विनोद कांडपाल, पंकज सक्सेना, रक्षित, विरेन्द्र आदि शामिल थे।