समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
नैनीताल जिले के हल्द्वानी विकासखंड के मोटाहल्दू किशनपुर सकुलिया के बीडीसी सीट पर मतगणना को लेकर गुरुवार की देर रात हंगामा हो गया। हंगामा बढ़ने पर वहां पुलिस फोर्स भी बढ़ा दिया गया। यहां से बीडीसी प्रत्याशी हरीश कबडवाल पहली बार की मतगणना के दौरान 40 वोटों से आगे चल रहे थे लेकिन अंतिम चरण में उनके प्रतिद्वंदी बलवंत मेहरा ने हार मान ली और अपने घर वापस चले गए। मतगणना पूरी हुई तो हरीश मात्र एक वोट से ही जीत दर्ज कर पाए। इस पर बलवंत मेहरा समर्थकों के साथ मतगणना स्थल पर जा पहुंचे। इसके बाद दोबारा मतगणना शुरू हुई। लेकिन विवाद के चलते मतगणना पूरी नहीं हो पाई। तीसरे तीसरी बार की मतगणना एसडीएम राजीव शाह की देखरेख में की गई। इसमें हरीश कबडवाल एक वोट से विजयी घोषित किए गए।