समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
नैनीताल जिले के ओखलकांडा में बीती चार जून को जितेन्द्र सिंह बोरा की मौत के खुलासे का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इस मामले में 21 अगस्त गुरुवार को पूर्व दर्जा राज्यमंत्री हरीश पनेरु ने मृतक की मां व ग्रामीणों के साथ हल्द्वानी में आईजी रिद्धिम अग्रवाल से मुलाकात की और घटना का खुलासा न होने पर सात दिन बाद पुलिस के खिलाफ आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी। आइजी ने मामले में कार्रवाई का भरोसा दिलाया है। आइजी को सौंपे ज्ञापन में दर्जनों ग्रामीणों को हस्ताक्षर हैं। उनका आरोप है कि जितेन्द्र की हत्या के बाद शव सड़क किनारे रख कर हत्यारोपी फरार हो गए।