समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
हल्द्वानी नगर निगम के मेयर पद के लिए ओबीसी आरक्षित सीट के चलते कई दावेदारों के नाम सामने आ रहे हैं, जिनमें कांग्रेस के युवा नेता लाल सिंह पवार का नाम सबसे प्रमुख है। पवार पूर्व में हल्द्वानी महाविद्यालय के छात्र संघ अध्यक्ष रह चुके हैं, सामाजिक कार्यों में भी सक्रिय रहे हैं और युवाओं व विभिन्न संगठनों के साथ लगातार जुड़े रहते हैं। लाल सिंह पवार से बातचीत में उन्होंने खुद को पार्टी का सामान्य कार्यकर्ता बताते हुए कहा कि वह हमेशा पार्टी के लिए निष्ठा से काम करते आए हैं। उनका कहना था कि पार्टी जो भी जिम्मेदारी उन्हें सौंपेगी, वह उसे पूरी ईमानदारी से निभाएंगे। ओबीसी सीट के कारण पवार ने पार्टी और स्थानीय संगठन के निर्णय का सम्मान करते हुए कहा कि अगर उन्हें मौका मिलता है, तो वह हल्द्वानी और संगठन के लिए पूरी मेहनत से काम करेंगे।