समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
उत्तरांचल परिवहन मजदूर संघ द्वारा परिवहन निगम बचाने एवं कार्मिकों के भविष्य को सुरक्षित रखने हेतु सत्याग्रह आंदोलन के माध्यम से विधायकों को ज्ञापन देने हेतु गतिशील कार्यक्रम के तहत माननीय विधायक धारचूला हरीश धामी के आवास हल्द्वानी पर जाकर प्रतिनिधि मंडल द्वारा वार्ता कर ज्ञापन दिया गया, जिसमें देवेंद्र मिश्रा प्रदेश अध्यक्ष तारा जोशी, प्रदेश उप महामंत्री, दीपचंद शाह प्रदेश उपाध्यक्ष, नवनीत कपिल, रवि कुमार, मनीष कुमार नवीन पाण्डे, कुणाल राठौड़, राजेश दुमका आदि सहित सभी मुख्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। विधायक धारचूला हरीश धामी ने शिष्ट मंडल को आस्वस्त किया कि वह निगम एवं कर्मचारी हित में उत्तरांचल परिवहन मजदूर संघ की मांगों को मुख्यमंत्री के समक्ष प्रमुखता से उठा कर संघ की मांगो का निराकरण करवाएंगे और कल दिनांक 10 नवंबर 2025 सोमवार को अपने तीनों मंडलों में मंडलीय कार्यालय में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करेगे।



