समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
हल्द्वानी के फतेहपुर की भाखड़ा नदी में आज मंगलवार को युवक बह गया। घटनास्थल से काफी दूर उसका शव बरामद हुआ। जानकारी के अनुसार स्थानीय निवासी 38 वर्षीय ललित पालीवाल पुत्र रामदत्त पालीवाल भाखड़ा नदी के रपटे में पानी के तेज बहाव में बह गया। बताया गया कि वह पैदल ही रपटे को पार कर रहा था। सूचना मिलने पर सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेई और तहसीलदार सचिन कुमार मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों से घटना की जानकारी ली। इसके बाद युवक स्थानीय लोगों के साथ ही प्रशासनिक टीम ने युवक की तलाश की। स्थानीय लोगों के अनुसार ललित का शव घटनास्थल से करीब चार सौ मीटर दूर ईसाईनगर के पास बरामद हुआ।
लामाचौड़ फतेहपुर निवासी व कांग्रेस नेता नीरज तिवारी ने इस घटना पर दुख जताते हुए कहा कि फतेहपुर में भाखड़ा नदी पर चार जगह पुल निर्माण की मांग लंबे समय से उठाई जा रही है, इन मार्गों से ग्रामीण आवाजाही करते हैं लेकिन विधायक व सांसद इसकी अनदेखी कर रहे हैं। नतीजतन यहां हादसे हो रहे हैं, पूर्व में भी अब तक यहां आधा दर्जन से अधिक लोग नदी में बह चुके हैं। नीरज तिवारी ने कहा कि ललित पालीवाल का भाखड़ा नदी में बहना शासन प्रशासन जिम्मेदार है। भाखड़ा नदी पर बाढ़ आने पर कई गांवों का आवागमन ठप हो जाता है।