नगर निगम हल्द्वानी के वार्ड 31 से 40 तक के लोगों की समस्याओं का समाधान करेंगी डीएम, चार अक्टूबर को यहां लगेगा कैंप

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

 

नगर निगम हल्द्वानी के वार्ड-31 से 40 तक के लोगों की जनसमस्याओं के समाधान के लिए चार अक्टूबर को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में शिविर आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी नगर आयुक्त विशाल मिश्रा ने दी। उन्होंने बताया कि चार अक्टूबर को दोपहर एक बजे से रामलीला मैदान ऊंचापुल में जनसंवाद व जनसमस्या समाधान शिविर लगेगा। शिविर में  जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, परिवार रजिस्टर की नकल, दाखिल खारिज के लंबित प्रकरणों का निस्तारण, खतौनी की सत्यापित प्रति उपलब्ध कराने के साथ ही आधार कार्ड बनाये जायेंगे। इसके अलावा चिकित्सा विभाग की ओर से आयुष्मान कार्ड, आभा आईडी, गर्भवती महिलाओं एवं लोगों का चेकअप करने के साथ ही औषधि वितरण भी करेगा। शिविर में उद्यान, कृषि, समाज कल्याण, पशुपालन, जलसंस्थान, विद्युत, उरेडा तथा खाद्य विभाग की ओर से स्टॉल लगाकर योजनाओं की जानकारी दी जाएगी और विभागों से सम्बन्धित आवेदन व शिकायतों का निस्तारण किया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here