एसटीएच व मेडिकल कालेज में सफाई कर्मचारियों को छह माह से नहीं मिला वेतन, कमिश्नर से लगाई गुहार

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड

हल्द्वानी में वाल्मीकि महापंचायत सभा समिति के सरपंच अमरदीप वाल्मीकि के नेतृत्व में पंचायत सभा मंडल ने चार अगस्त सोमवार को आयुक्त महोदय कुमाऊं दीपक रावत को ज्ञापन प्रेषित किया। ज्ञापन में सुशीला तिवारी अस्पताल एवं मेडिकल कॉलेज में कार्य सफाई कर्मचारियों को पिछले छह माह वेतन नहीं मिलने के कारण उनको उत्तराखंड शासन द्वारा 6 माह का वेतन दिलवाने एवं उपनल कर्मचारियों को शासन द्वारा स्थाई किए जाने वाली सूची में शामिल करने की मांग की गई। जिस पर आयुक्त महोदय ने शीघ्र ही शासन से बात कर समस्याओं का निराकरण करने का आश्वासन दिया। ज्ञापन सौंपने वालों में चौधरी भारत चौधरी सुरेश लाला जयप्रकाश, रवि कुमार चंडालिया, विनय कुमार मनोज चौधरी व सुशील कुमार आदि शामिल रहे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here