समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार 13 अक्टूबर को हल्द्वानी गौलापार में स्थित निजी बैंक्वेट हॉल में आयोजित आत्मनिर्भर भारत और स्वदेशी अभियान पर आयोजित सोशल मीडिया गोष्ठी में प्रतिभाग किया। इस दौरान गौलापार जिला पंचायत सदस्य लीला बिष्ट, पूर्व बीडीसी अर्जुन सिंह बिष्ट समेत तमाम लोग हाथों में तख्तियां लेकर पहुंचे और आवारा पशुओं से निजात दिलाने की मांग की। उन्हें सीएम से मिलाने के आश्वासन पर रोक दिया गया जबकि कांग्रेस नेता हेमंत साहू को विरोध करते पुलिस ने पकड़ लिया।
