समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
नैनीताल जिले में कोतवाली के ठीक सामने चोरों ने रेस्टोरेंट को निशाना बना दिया। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार बीती 27 अक्टूबर को चोरों ने कोतवाली से चंद कदम दूर मोतीमहल रेस्टोरेंट की छत से घुसकर चोरों ने आईफोन, तांबे की गगरी व 4500 रुपए नगद उड़ा ले गए। रेस्टोरेंट संचालक रविन्द्र कौर की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया है। सुबह रेस्टोरेंट खोलने पर घटना का पता चला। इधर पुलिस चोरों को जल्द पकड़ने का दावा कर रही है।



