समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
नैनीताल जिले के हल्द्वानी के पास बिजलीघर के 20 लाख से अधिक उपभोक्ताओं की बिजली गुरुवार की देर रात गुल हो गई। काठगोदाम बिजलीघर से जा रही हाइटेंशन बिजली की लाइन में फाल्ट आने से धौलाखेड़ा बिजलीघर से जुड़े किशनपुर सकुलिया, बकुटिया, दुर्गा पुर, जयपुर खीमा व बीसा, मोटाहल्दू, तेजपुर नेगी, हल्दूचौड़ आदि गांवों के साथ ही इंडस्ट्रियल फीडर की आपूर्ति देर रात 10 बजे के पास से गुल है, यूपीसीएल की टीम लाइन में पेट्रोलिंग कर रही है।बाद में करीब दो घंटे बाद आपूर्ति बहाल हो गई थी।