समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
भीमताल के बोहरा गांव में ग्रीन बेल्ट और एजुकेशन हब हेतु आरक्षित भूमि में प्राधिकरण की अनुमति के बगैर अवैध रूप से दो मंजिल भवन का निर्माण करने का मामला सामने आया है। जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण के अधिकारी इस मामले को दबाने में लगे हुए थे परंतु मामले की शिकायत जिलाधिकारी नैनीताल से की गई तो विकास प्राधिकरण हरकत में आया और संबंधित निर्माण कराने वाले का चालान किया गया। स्थानीय लोगों के अनुसार उत्तरप्रदेश मुख्यमंत्री कार्यालय में तैनात प्रभावशाली व्यक्ति मोहन राम आर्य ने प्राधिकरण की अनुमति के बगैर निर्माण करा लिया था। उल्लेखनीय है कि भीमताल क्षेत्र में इसी तरह प्राधिकरण की मिली भगत से कई लोगों द्वारा अवैध निर्माण किए जा चुके हैं। बताया गया कि मोहन राम आर्य के भाई जीवन आर्य के खिलाफ भी इसी तरह ग्रीन बेल्ट और एजुकेशन हब की आरक्षित भूमि में प्रधानमंत्री आवास निरस्त करने की कार्रवाई नगर पालिका भीमताल द्वारा भी की जा चुकी है। इस मामले में जिला विकास प्राधिकरण की कार्रवाई से भीमताल क्षेत्र में बिल्डरों और अवैध निर्माण करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है। इधर प्राधिकरण के अवर अभियंता अंकित बोरा ने बताया कि अवैध निर्माण कराने वाले मोहनराम का चालान किया गया है। इस मामले में जल्द सुनवाई होनी है।