पूर्व सैनिक ने मांगी इच्छामृत्यु, आखिर क्यों परेशान हुए, जानने के लिए पढ़िए पूरी खबर

समाचार शगुन, हल्द्वानी उत्तराखंड 

नैनीताल जिले के बिठौरिया हल्द्वानी निवासी पूर्व सैनिक ने मांगी इच्छामृत्यु। पूर्व सैनिक विक्रम सिंह ने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, केन्द्रीय रक्षा मंत्री व गृहमंत्री को रजिस्ट्री डाक से पत्र भेजकर इच्छामृत्यु की मांग की है। इधर समाजसेवी हेमंत गोनिया ने बताया कि पूर्व सैनिक विक्रम सिंह रिटायरमेंट के बाद भी दर दर की ठोकरे खा रहे हैं। मध्य प्रदेश में उनकी जमीन व मकान  रसूखदार नेता ने फर्जी हस्ताक्षर कर उनकी संपत्ति हड़प ली जबकि उनकी संपत्ति की कीमत इस समय दो करोड़ रूपया है, वह पिछले काफी समय से भारत सरकार के प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति, गृहमंत्री, रक्षा मंत्री मध्य प्रदेश के जिलाधिकारी, उप जिलाधिकारी एसपी के यहां जाकर शिकायती पत्र देकर चक्कर काट चुके हैं जबकि उनके पास इसका प्रमाण भी है। कोई भी अधिकारी उनकी मदद नहीं करता। उन्होंने समाजसेवी हेमंत गोनिया के जन सेवा केंद्र पर आकर उन्होंने अपना दुखड़ा सुनाया और फूट-फूट कर रोने लगे कहने लगे मेरे बीवी बच्चे भी मुझसे बात नहीं करते कहते हैं जो जमा पूंजी है आपने सब खत्म कर दी हमारा जीवन भी बेकार हो गया है जिस पर उन्होंने रिटायरमेंट के बाद मिली थोड़ी बहुत राशि को भी आने-जाने में खर्च कर दिया अब पुनः उन्होंने पत्र भेजा है‌। हेमंत गोनिया ने उनके शिकायती पत्र पर हस्ताक्षर कर समर्थन किया है और न्याय की गुहार लगाई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here