समाचार शगुन, हल्द्वानी उत्तराखंड
कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने हल्द्वानी के बनभूलपुरा में हुई घटना की मजिस्ट्रेटी जांच को लेकर जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक समेत छह अफसरों को नोटिस जारी किया है। अफसरों को अपना पक्ष रखने व साक्ष्य प्रस्तुत करने के लिए दिन व समय निर्धारित किया गया है। बीती आठ फरवरी को बनभूलपुरा के मलिक के बगीचे से अवैध कब्जा हटाने को लेकर बवाल हो गया था। पथराव व आगजनी की घटना में पुलिस व मीडिया तथा निगम के कर्मचारी घायल हो गए थे। इधर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी व डीजीपी अभिनव कुमार ने हिंसा वाले क्षेत्र का दौरा किया था। मुख्य सचिव ने घटना की मजिस्ट्रेटी जांच कुमाऊं कमिश्नर को सौंपी थी। इधर जांच शुरू होने के बाद कुमाऊं कमिश्नर ने डीएम, एसएसपी, नगर आयुक्त, एसओ बनभूलपुरा, ऊर्जा निगम के ईई आदि को नोटिस किया है।