समाचार शगुन डेस्क उत्तराखंड
ऊधमसिंह नगर जिले के जसपुर क्षेत्र में 16 सितंबर मंगलवार को नाबालिग से दुष्कर्म कर नृशंस हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने 12 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर सनसनीखेज वारदात का खुलासा कर दिया है। अमियावाला गांव निवासी 20 वर्षीय राजीव ने किशोरी को खेत में खींच कर बलात्कार किया और ब्लेड से हत्या कर दी। पुलिस के डाग स्क्वायड टाइगर ने सुराग का पता लगाकर घटना का खुलासा करने में अहम भूमिका निभाई। बताया गया कि आरोपी पर पहले भी मुकदमा दर्ज है। वह किशोरी का रिश्ते का भाई बताया जा रहा है।