समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
उत्तर प्रदेश भू-राजस्व अधिनियम, 1901 की धारा-48 के अंतर्गत शासन द्वारा दिनांक 21 अगस्त, 2025 को जारी अधिसूचना के क्रम में ग्राम जवाहर ज्योति, दमुवादूंगा, तहसील हल्द्वानी, जिला नैनीताल में भूमि सर्वेक्षण एवं अभिलेख तैयार करने की प्रक्रिया (रिकॉर्ड ऑपरेशन) प्रारम्भ की जा रही है। जिलाधिकारी, नैनीताल की स्वीकृति प्राप्त होने के उपरांत, भूमि के उचित चिन्हांकन, नालों, ड्रेनेज मार्गों एवं सार्वजनिक उपयोग हेतु आरक्षित भूमि के संरक्षण को सुनिश्चित करने तथा अवैध कब्जे या निर्माण को रोकने के उद्देश्य से जिलाधिकारी से प्राप्त निर्देशों के अनुसार आदेश जारी किए जाते हैं। इसमें जमीन की सीमांकन आदि पर रोक रहेगी।