समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल के युवा अध्यक्ष कुंदन रावत के नेतृत्व में आज कई दर्जन प्रतिष्ठित व्यापारियों ने व्यापार मंडल से जुड़कर संगठन के प्रति अपनी आस्था व्यक्त की सभी नए सदस्यों का संगठन के प्रदेश महामंत्री राजेन्द्र फर्स्वाण ने माल्यार्पण कर स्वागत किया और संगठन के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि संगठन गैर राजनीतिक है तथा व्यापारी हितों के साथ साथ समय समय पर सामाजिक हितों के मुद्दे के लिए संघर्षरत रहता है। युवा अध्यक्ष रावत ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने प्रदेश में नशीले पदार्थों को पूर्ण रूप से बंदी का जो अभियान चलाया है। व्यापार मंडल उसका पूर्ण रूप से समर्थन करता है और नशीले पदार्थों की बिक्री करने वालों पर रासुका के तहत कार्यवाही की मांग करता है। इस संदर्भ में अति शीघ्र व्यापार मंडल पुलिस व ड्रग विभाग के आला अधिकारियों से मिलेगा और उनसे नशीले पदार्थों की बिक्री की रोकथाम की मांग करेगा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश महामंत्री राजेन्द्र फर्स्वाण प्रदेश संगठन प्रभारी वीरेंद्र गुप्ता महानगर अध्यक्ष राजीव अग्रवाल महामंत्री रिषभ पाठक जिला महामंत्री प्रज्ञान भारद्वाज युवा अध्यक्ष कुंदन रावत युवा महामंत्री ललित जायसवाल पंकज फ़ुलारा योगी गिरी गोस्वामी गिरीश राजपूत राहुल सागर अंकुर श्रीवास्तव चेतन जायसवाल राहुल गोस्वामी हरेंद्र बिष्ट उमेश माथुर बसंत दिवाकर रमाकांत रावत विक्की राजपूत विशाल सिंह शुभम् रावत कोस्तुभ नेगी अखिलेश पाल गौरव सोनकर कृत पाल रोहित सनवाल देव सोनकर आदि कई दर्जन व्यापारी उपस्थित थे।