हल्द्वानी में यहां तेज बारिश के बीच बहने लगा टैंपो, देखें वीडियो

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

 

हल्द्वानी में गुरुवार की देर रात से हो रही मूसलाधार बारिश के चलते रकसिया नाला एक बार फिर उफान पर आ गया। दमुवाढुंगा शिव मंदिर के पास इस नाले को पार कर रहा एक ऑटो अचानक तेज बहाव की चपेट में आ गया और बह गया। गनीमत रही कि ऑटो में बैठे सभी लोग समय रहते बाहर निकल गए, जिससे बड़ा हादसा टल गया। बताया जा रहा है कि रकसिया नाले के कैचमेंट क्षेत्र में भारी बारिश हुई है, जिससे नाले में पानी का स्तर तेजी से बढ़ गया। इसके बावजूद ऑटो चालक ने नाले को पार करने की कोशिश की, जिसके चलते ऑटो तेज बहाव में फंस गया और बह गया। नगर निगम द्वारा पहले ही बरसात के दौरान नाले को पार न करने की चेतावनी वाले बोर्ड लगाए गए हैं, लेकिन बावजूद इसके कुछ वाहन चालक लापरवाही बरतते नजर आ रहे हैं। सूचना पर प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और बचाव कार्य किया।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here