समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल की बैठक में देश की तीनों सेनाओं व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार को पूरा समर्थन देने का संकल्प लिया। देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल की बैठक में मेयर गजराज बिष्ट सहित दर्जा मंत्री अनिल कपूर डब्बू,सुरेश भट्ट,दीपक मेहरा,रेनू अधिकारी,नवीन वर्मा ने भी शिरकत की। नगर निगम हल्द्वानी के सभागार में शनिवार को देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल ने नवनिर्वाचित मेयर गजराज सिंह बिष्ट सहित सभी दर्जा प्राप्त राज्यमंत्रियों का सामूहिक स्वागत समारोह आयोजित किया गया था। इस अवसर पर मेयर गजराज सिंह बिष्ट, उत्तराखंड मंडी परिषद अध्यक्ष डॉक्टर अनिल कुमार डब्बू,दर्जा प्राप्त मंत्री सुरेश भट्ट,दीपक मेहरा, रेनू अधिकारी,नवीन वर्मा का पगड़ी पहनाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर एक संकल्प पत्र पढ़ा गया जिसमें पहलगांव मैं कायराना आतंकी हमले की कड़े शब्दों में निन्दा करते हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की,और संकल्प पत्र मैं आतंकियों के खिलाफ की जा रही कार्यवाही के लिए तीनों सेनाओं व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार को पूरा समर्थन देने की बात कही। कहा कि हम तन मन धन से भारत की सेनाओं व सरकार के साथ खड़े हैं। प्रदेश अध्यक्ष हुकम सिंह कुंवर की अध्यक्षता मैं चले इस कार्यक्रम में मेयर गजराज सिंह बिष्ट, दर्जा राज्य मंत्री डॉक्टर अनिल डब्बू , सुरेश भट्ट,दीपक मेहरा, रेनू अधिकारी, नवीन वर्मा,ने कहा कि पाकिस्तान द्वारा लगातार की जा रही आतंकी गतिविधियों के खिलाफ सेना एवं प्रधानमंत्री ने जो कार्यवाही की है हम पुरजोर इसका समर्थन करते है,सभी वक्ताओं ने एक स्वर में पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि देश की सेनाएं मजबूती से इसका मुंहतोड़ जवाब दे रही है,पूरा देश सेना एवं सरकार के साथ खड़ा है। इस अवसर पर अध्यक्षता करते हुए हुकम सिंह कुंवर ने सभी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि हमारा संगठन हमेशा देश एवं समाज के लिए काम करता रहेगा। इस अवसर पर प्रदेश प्रभारी जगमोहन चिलवाल,संरक्षक मंडल सदस्य पृथ्वी पाल रावत, प्रदेश उपाध्यक्ष गोपाल भट्ट,प्रदेश महामंत्री राज कुमार केसरवानी,महानगर अध्यक्ष अजय कृष्ण गोयल,डॉक्टर बालम सिंह बिष्ट,आफताब हुसैन ,एडवोकेट पंकज सुयाल, बृजमोहन सिजवाली,हिमांशु मेर, कृष्ण कुमार आगरी, माधो सिंह,अविनाश गुप्ता,विनय चौहान,विपिन कांडपाल,रमेश चंद्र उपाध्याय,प्रितम सिंह जीना,राकेश बेलवाल,हरीश पाल,दीपक शाह,प्रदीप राय,केदार पलड़िया,योगेश कांडपाल,उमेश बेलवाल,रवि गुप्ता,दया किशन शर्मा,श्याम सिंह नेगी, रजत पंत सहित कई लोग मौजूद थे।