समाचार शगुन उत्तराखंड
जिला बार एसोसिएशन अल्मोड़ा के उपाध्यक्ष एडवोकेट कवींद्र पंत व अधिवक्ता केवल सती ने जिलाधिकारी अल्मोड़ा के माध्यम से प्रमुख सचिव विधि एवं न्याय उत्तराखण्ड शासन देहरादून व प्रमुख सचिव खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति उत्तराखण्ड शासन देहरादून को ज्ञापन भेजकर कर अल्मोड़ा में स्थाई वाणिज्य न्यायालय अथवा कैम्प कोर्ट स्थापित करने व जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग मेें स्थाई अध्यक्ष नियुक्त करने की मांग की है। उन्होंने इन विषयों के संदर्भ में जिला बार एसोसिएशन अल्मोड़ा द्वारा मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड सरकार को पूर्व प्रेषित व मुख्यमंत्री कार्यालय से जनहितार्थ आवश्यक कार्रवाई हेतु उन्हें संदर्भित ज्ञापनों का संज्ञान लेकर जनहितार्थ आवश्यक कार्रवाई करने का अनुरोध किया है एडवोकेट कवीन्द्र पन्त ने कहा है कि अल्मोड़ा में स्थाई वाणिज्य न्यायालय अथवा कैम्प कोर्ट स्थापित करने से व जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग मेें स्थाई अध्यक्ष की नियुक्ति से न केवल अल्मोड़ा वासियों को इसका लाभ होगा अपितु इस पहाड़ी जिले के आसपास के दो तीन अन्य जनपद भी इससे प्रत्यक्ष रूप से लाभान्वित होंगे।