समाचार शगुन उत्तराखंड हल्द्वानी
नैनीताल में हुई घटना को लेकर हल्द्वानी में भी लोगों में आक्रोश है। घटना के तीन दिन बाद भी मामला शांत नहीं हो सका है। ऐसे ही किसी मामले को लेकर विरोध कर रहे हिंदूवादी संगठन से जुड़े विपिन पांडे को शुक्रवार को पुलिस ने उठा लिया। इसकी भनक लगते ही राजनीतिक व विभिन्न संगठनों से जुड़े लोग कोतवाली पहुंचे और रोष जताया। सूचना पर सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेई, एसपी सिटी प्रकाश चन्द्र समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी भी कोतवाली पहुंच गए। इस बीच पुलिस को आक्रोशित लोगों को समझाने में मशक्कत करनी पड़ी।