समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
नैनीताल जिले के काठगोदाम स्थित सर्किट हाउस पहुंचे शिक्षा व स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत को भीमताल विधानसभा की ज्वलंत समस्याओं से अवगत कराया गया। उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी व पूर्व दर्जा राज्यमंत्री हरीश पनेरु, भीमताल विधानसभा के सामाजिक कार्यकर्ता नारायण सिंह बर्गली ने शिक्षा, स्वास्थ्य से जुड़े मामलों को लेकर स्वास्थ्य मंत्री को ज्ञापन सौंपा। इसमें भीमताल विधानसभा क्षेत्र में शिक्षकों की कमी दूर करने, पीएमश्री राइंका पतलोट से राजनैतिक साजिशन निलंबित हुए शिक्षक हेमंत कुमार जोशी को ससम्मान विद्यालय भेजने, ओखलकांडा में खून की जांच तथा एक्स-रे मशीन की सुविधा उपलब्ध कराने, सुशीला तिवारी अस्पताल, हल्द्वानी में चिकित्सा उपकरणों को सही करने विशेषज्ञ चिकित्सकों को नियुक्त करने चिकित्सा सुविधाओं को बढ़ाने के लिए तत्काल मौके पर ही शिक्षा-स्वास्थ्य अधिकारियों को लिखित आदेश देने जैसी मांगें उठाई गई हैं। पनेरु ने ज्ञापन में सुशीला तिवारी अस्पताल में वर्षों से कार्य कर रहे उपनल कर्मचारियों का वेतन बढ़ाने एवं उनके स्थायीकरण के लिए सकारात्मक निर्णय लेने को कहा। शिक्षा स्वास्थ्य मंत्री रावत ने समस्याओं का शीध्र निस्तारण करने का आश्वासन भी दिया है।