समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
हल्द्वानी में प्रशासन ने सोमवार को गौजाजाली क्षेत्र के एक आवासीय इलाके में अवैध जूस पाउच निर्माण की शिकायत पर छापेमारी की। एसडीएम राहुल शाह एवं नगर आयुक्त ऋचा सिंह के निरीक्षण में पाया गया कि मेरठ निवासी मोहम्मद राशिद ने उक्त स्थान पर पूर्णतया अवैध जूस पाउच निर्माण इकाई स्थापित मिली। यहां निरीक्षण के दौरान जूस निर्माण में डिटर्जेंट और अन्य रसायनों का उपयोग होना पाया गया। मौके पर फैक्ट्री संचालक कोई भी प्रपत्र नहीं दिखा पाया। इसके अतिरिक्त भी बहुत सी अनियमितताएं पाई गईं। जिसके चलते तत्काल परिसर को सील कर उत्पादन बंद कर दिया गया। खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत सभी उत्पादों के नमूने लिए गए और अवैध उत्पादन के आरोप में मामला दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू की गई।