समाचार शगुन, हल्द्वानी उत्तराखंड
थाना बनभूलपुरा, हल्द्वानी क्षेत्र में अवैध निर्माण ध्वस्तीकरण के दौरान हुई घटना के संबंध में एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि वर्तमान में स्थिति कंट्रोल में है, इसीलिए थाना बनभूलपुरा और उसके निकटवर्ती क्षेत्रों को छोड़कर अन्य क्षेत्रों में लोगों की आवश्यकताओं को देखते हुए कर्फ्यू में नरमी बरती गई है। उन्होंने बताया कि बनभूलपुरा दंगे में पुलिसकर्मी चोटिल हुए हैं। अच्छी बात यह है कि अभियान में शामिल सभी पुलिसकर्मी, निगम। कर्मी, प्रशासन कर्मचारी व अधिकारी सुरक्षित वापस आये हैं। सीसीटीवी फुटेज एवं अन्य साक्ष्यों के आधार पर उपद्रवियों को चिन्हित कर गिरफ्तार करने का कार्य किया जा रहा है। अब तक पांच अभियुक्तों की गिरफ्तारी की जा चुकी है। कानून व्यवस्था भंग करने, सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और अशांति फैलाने वाले अराजक तत्वों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।एसएसपी ने बताया कि अवैध निर्माण का कार्य अब्दुल मलिक ने किया था, जो इस केस में नामजद भी है, जिसकी तलाश की जा रही है। उन्होंने कहा कि बनभूलपुरा थाने में जिन उपद्रवियों द्वारा आगजनी का कार्य किया गया है, उनके खिलाफ प्रभावी कार्यवाही की जाएगी। एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने बताया कि अब तक नगर निगम और पुलिस प्रशासन ने कुल ती एफआईआर दर्ज की गई हैं, जिनके विरुद्ध सुसंगत धाराओं में कार्यवाही की जाएगी।