उत्तराखंडHaldwani इस जिले में शिक्षकों को मूल स्थान से अन्यत्र तैनात नहीं किया जाएगा By समाचार शगुन डेस्क - April 1, 2025 0 104 FacebookTwitterPinterestWhatsApp समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड मुख्य शिक्षा जिला नैनीताल गोविंद जायसवाल ने आज एक अप्रैल को आदेश जारी कर स्पष्ट किया है कि अपने मूल विधालय व कार्यालय से अन्यत्र तैनात शिक्षकों को वापसी करनी होगी। अन्यत्र तैनाती की व्यवस्था को निरस्त कर दिया गया है।