उत्तराखंडHaldwani 31 को ईद का अवकाश, यहां कार्यालय खुलेगा By समाचार शगुन डेस्क - March 29, 2025 0 690 FacebookTwitterPinterestWhatsApp समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड ईद की छुट्टी 31 मार्च सोमवार को घोषित की गई है लेकिन नगर निगम हल्द्वानी खुला रहेगा। इस दौरान टैक्स अनुभाग में कामकाज होगा। इस संबंध में आज 29 मार्च शनिवार को नगर आयुक्त की ओर से निर्देश जारी किए गए हैं।