समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
हल्द्वानी में मंगलवार को 10 टायरा ट्रक की टक्कर से पिता पुत्र समेत तीन लोगों की मौत हो गई। हादसा दोपहर के समय दो बजे से पहले हुआ। मूल रूप से बरेली के भुती थाना निवासी 35 वर्षीय जय सिंह यहां हरिपुर नायक में अपनी पत्नी, बेटी व 13 साल के बेटे भूपेंद्र मौर्य के साथ रहता था और यहीं पोल्ट्री फार्म में काम करता था। 25 मार्च की सुबह वह भूपेंद्र व उसके दोस्त शिवम कश्यप के साथ कापी किताबों की खरीदारी कर बाइक से लौट रहा था तभी कमलुवागांजा रोड पर 10 टायरा ट्रक से टक्कर हो गई। इधर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिए हैं।