समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान भीमताल द्वारा विज्ञान विषय को रोचक और बच्चों के लिए बोधगम्य बनाने के उद्देश्य से “विज्ञान संचेतना कार्यक्रम” के अंतर्गत तीन दिवसीय वर्कशाप के द्वितीय दिवस में राजकीय जूनियर हाई स्कूल जेल रोड में कार्यक्रम का शुभारंभ डायट भीमताल के वरिष्ठ प्रवक्ता ललित तिवारी एवं कार्यक्रम संयोजक डॉ.पूरन सिंह बुंगला द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। वर्कशॉप के द्वितीय दिवस में आज भारत के महान वैज्ञानिक मिसाइल मैन डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम के जीवन से जुड़े विभिन्न प्रेरक प्रसंग को लघु डॉक्यूमेंट्री के माध्यम से बच्चों को दिखाया गया, उनके जीवन के प्रसंग और उनके द्वारा किए गए विभिन्न आविष्कारों को देखकर बच्चे रोमांचित हो गए। तत्पश्चात बच्चों को तितलियों का अद्भुत संसार के बारे में संदर्भ दाता डॉ.विजेता मनराल के द्वारा विस्तार से गतिविधियों के माध्यम से जानकारी दी गई। चुंबक की दुनिया के बारे में विभिन्न प्रयोगों के माध्यम से चुंबक की कार्य विधि और विभिन्न मशीनों में उसके प्रयोग के बारे में बच्चों को रोचक तरीके से समझाया गया। संदर्भदाता गीता नेगी ने ड्रोन की बनावट कार्य विधि और उपयोग के बारे में सचित्र दीवार पत्रिका का निर्माण करते हुए जानकारी दी। डायट के वरिष्ठ प्रवक्ता ललित तिवारी द्वारा छात्र-छात्राओं को विज्ञान विषय की पुस्तकों को पढ़ने के लिए प्रेरित करते हुए साइंस कॉमिक्स के बारे में भी जानकारी दी गई। कार्यक्रम के संयोजक डॉ.पूरन सिंह ने छात्रों को उत्तराखंड में पाई जाने वाली विभिन्न औषधीय वनस्पतियों के बारे में उनके प्राप्ति स्थान, पहचान और उनकी उपयोगिता के बारे में मॉडलों के माध्यम से विस्तारित रूप से जानकारी दी। आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजीव लॉरेंस, गीता आर्या, मनीष, नितेश, सादिया, कोमल, इंशा, रोहित, पीयूष, लक्ष्मी, मंजू आदि उपस्थित थे।