समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
डायट भीमताल नैनीताल में 20 फरवरी से दो दिनी जनपद स्तरीय LTM एवं IEC सामग्री निर्माण हेतु दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उदघाटन प्राचार्य डायट सुरेश चंद्र आर्य द्वारा किया गया उन्होंने जनपद में तैयार किए गए LTM और IEC सामग्री को सभी विद्यालयों के साथ शेयर करने एवं बच्चों तक इसका लाभ पहुंचाने की बात कही। इस कार्यशाला में सभी आठ ब्लाकों की भाषा और गणित के ब्लॉक स्तर पर चयनित तीन उत्कृष्ट अध्यापकों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
इस कार्यशाला में भाषा एवं गणित से संबंधित कई मॉडल का निर्माण डाइट में किया गया। इस कार्यशाला में प्रथम पांच स्थान प्राप्त करने वाले अध्यापकों को राज्य स्तर में कार्यशाला में प्रतिभाग करने का मौका मिलेगा। भाषा एवं हिंदी विषय में मनीष जोशी ने प्रथम, प्रीति नेगी द्वितीय सरस्वती मेहरा तृतीय, दीपा कर्नाटक चतुर्थ एवं पदम सिंह मेहता ने पंचम स्थान प्राप्त किया। गणित विषय में जया अधिकारी ने प्रथम, प्रभा तिवारी ने द्वितीय, कोकिला रावत द्वारा तृतीय, निषा दुर्गापाल चतुर्थ एवं भावना भंडारी द्वारा पंचम स्थान प्राप्त किया। प्राचार्य भीमताल नैनीताल द्वारा सभी प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह एवं सर्टिफिकेट देकर पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर रेखा तिवारी डॉ.सुमित पांडे, डॉ.हेमचंद्र तिवारी, डॉ.विमल किशोर थपलियाल, राजेश पांडे, आरती सुमन, नसरीन आदि उपस्थित रहे।