समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश संगठन प्रभारी वीरेंद्र गुप्ता ने विधानसभा सत्र के दौरान जनप्रतिनिधि द्वारा की गई अशोभनीय टिप्पणी की घोर निंदा करते हुए कहा है कि देवभूमि में इस प्रकार की संस्कृति और विचारों की कोई जगह नहीं है। देवभूमि उत्तराखंड की संस्कृति वर्षों से सभी धर्म जाति को एकजुट रखने पर विश्वास रखती हे लेकिन कुछ लोगों द्वारा अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षा के चलते इस प्रकार से बयानबाजी करना राज्य आंदोलन के शहीदों का अपमान करना हे और आपसी सौहार्द को बिगड़ना है जिसे किसी कीमत में बर्दाश्त किया जाएगा।