बजट में आईएसबीटी, चिड़ियाघर व रिंग रोड की सरकार ने की है अनदेखी: हृदयेश

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

विधायक सुमित हृदयेश।

हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश ने कहा कि यह बजट पूरी तरह से निराशाजनक रहा है। राज्य पहले से ही पलायन, भ्रष्टाचार, महंगाई और बेरोजगारी जैसी गंभीर समस्याओं से जूझ रहा है, लेकिन इस बजट में ऐसी कोई योजना नहीं दिखी जिससे लगे कि सरकार ने जनता को राहत देने की कोशिश की है। विशेष रूप से हल्द्वानी की बात करें तो न तो ISBT, न चिड़ियाघर, न रिंग रोड जैसी योजनाओं के लिए कोई प्रावधान किया गया है। साथ ही, खराब बिजली, पानी और सड़कों की समस्या का भी इसमें कोई जिक्र नहीं है। इससे साफ़ जाहिर होता है कि यह बजट न सिर्फ हल्द्वानी बल्कि पूरे उत्तराखंड के लिए निराशाजनक है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here