सांसद के बयान से भड़के संस्कृत महाविद्यालय के आचार्य व छात्रों ने आक्रोश जताया

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

श्री महादेव गिरि संस्कृत महाविद्यालय एवं श्री महादेव गिरि संस्कृत उत्तर मध्यमा विद्यालय देवलचौड हल्द्वानी नैनीताल में छात्रों व आचार्यों द्वारा डीएमके सांसद दयानिधि मारन द्वारा संसद में संस्कृत भाषा पर दिये गये बयान की निन्दा की गयी। वक्ताओं ने कहा कि दयानिधि मारन संसद में माफी मांगे। संस्कृत विद्यालय महाविद्यालय शिक्षक संघ पूर्व प्रदेश महामंत्री डा.नवीन चन्द्र जोशी ने कहा कि दयानिधि मारन द्वारा भारत की आत्मा संस्कृत भाषा का अपमान किया गया है जो अक्षम्य है। सांसद को संस्कृत भाषा के महत्व के बारे में पहले ज्ञान प्राप्त करना चाहिए। डा.राजेश जोशी ने कहा कि दयानिधि मारन जो डीएमके सांसद हैं उन्हें लिखित माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि देव भूमि उत्तराखंड में हम संस्कृत का अपमान सहन नहीं करेंगे। संस्कृत विद्यालय महाविद्यालय शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष डा.कृष्ण चन्द्र जोशी ने कहा कि पूरे देश में उनके बयान से संस्कृत प्रेमियों में आक्रोश है जब तक वे माफी नहीं मांगेंगे तब तक विरोध जारी रहेगा। आक्रोश व्यक्त करने वालों में डा.चन्द्र बल्लभ बेलवाल डा.राकेश चन्द्र गुणवन्त, डा.कैलाश चंद्र सनवाल, महेश चन्द्र जोशी, राकेश पंत, राजकुमार पाण्डेय, कंचन जोशी, भवानी दत्त सहित सैकड़ों छात्रों ने भाग लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here