समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल ने सभी व्यापारियों को निःशुल्क सदस्यता अभियान के तहत जोड़ने की बात की है। यह बात आज रविवार को संगठन की हल्द्वानी में हुई बैठक में सह संयोजक देवेश अग्रवाल द्वारा कुछ नए व्यापारियों को संगठन की सदस्यता प्रदान करते हुए कहा कि प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल राज्य का एकमात्र संगठन है जो पूरे राज्य भर के व्यापारियों को निःशुल्क सदस्यता मुहैया कराएगा। जिसके तहत व्यापारी अपने आधार कार्ड के माध्यम से संगठन से जुड़ सकते है, व्यापारियों द्वारा व्यापार में आ रही दिक्कतों और अधिकारियों द्वारा किए जाने वाले उत्पीड़न के मद्देनजर प्रदेश संगठन प्रभारी वीरेंद्र गुप्ता ने सभी नए व्यापारियों को पूर्ण विश्वास दिलाते हुए कहा कि संगठन सभी व्यापारी हितों के लिए संघर्षरत रहेगा। किसी भी कीमत में भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा घूसखोर और समय पर कार्य नहीं करने वाले अधिकारियों के खिलाफ मोर्चा खोला जाएगा। बैठक में केंद्रीय सह संयोजक देवेश अग्रवाल, प्रदेश संगठन प्रभारी वीरेन्द्र गुप्ता, महानगर अध्यक्ष राजीव अग्रवाल, महामंत्री ऋषभ पाठक, कोषाध्यक्ष विनोद आनंद, आशीष बत्रा, अमित गर्ग, जीशान अहमद, हरि चंद्र पांडे अमरजीत सिंह, मनीष कुमार, ध्रुव शर्मा कुंदन रावत संजय कुमार विजय शर्मा गौरव भट्ट अंकित गुप्ता रोहित आर्या, संजय वर्मा, अजय राठौर, हितेश कांडपाल आदि मौजूद थे।