लिटिल फ्लावर स्कूल में स्काउट-गाइड का धूमधाम से समापन

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

हल्द्वानी के लिटिल फ्लावर स्कूल लालडांठ में द्वि- दिवसीय स्काउट/गाइड कैम्प का धूमधाम से समापन हुआ। प्रथम दिवस में प्रशिक्षक  वैभव गौड़ ने प्रवेशिका , कोमल पद और ध्रुव पद का आयोजन किया।

जिसमें गांठें – बंधन प्राथमिक सहायता और मीनारें, आपदा- प्रबंधन, झंडारोहण आदि का आयोजन हुआ। द्वितीय दिवस, समापन में- टैंट पिचिंग, अलग-अलग स्टेट के द्वारा, सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ स्काउट/ गाइड की प्रतिज्ञा लेकर द्वितीय दिवस का समापन हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि हिमांशु सक्सेना प्रादेशिक संगठन कमिश्नर (स्काउट) एवं अलका मिश्रा सहायक प्रादेशिक संगठन कमिश्नर (गाइड) उपस्थित रहे। प्रधानाचार्या शान्ति जीना एवं सभी शिक्षिकाओं एवं शिक्षकों के सहयोग से कार्यक्रम को सफल बनाया गया। मुख्य अतिथियों ने बच्चों को प्रमाण -पत्र प्रदान किये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here