रेल यात्रियों के हितों के लिए काम करने वाले देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल संस्थापक अध्यक्ष हुकम सिंह कुंवर को चौथी बार मंडल रेल उपयोगकर्ता परामर्शदायी ( DR U CC ) का सदस्य बनाया गया है,महाप्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर ने जारी पत्र में जानकारी दी है कि हुकम सिंह कुंवर को 16 अगस्त 2024 से 15 अगस्त 2026 तक के लिए डी आर यू सी सी का सदस्य बनाया गया है। इससे पहले भी कुंवर ने डीआरयूसीसी मेंबर के रूप में लालकुआं, हल्द्वानी, काठगोदाम सहित पूरे कुमायूं में रेल सेवा के लिए सराहनीय काम किया है। कुंवर के पुनः डी आर यू सी सी सदस्य बनने का संगठन सहित कई गणमान्य लोगों ने स्वागत किया है,। स्वागत करने वालों में अनिल खंडेलवाल, जगमोहन चिलवाल, राजकुमार केसरवानी, आफताब हुसैन,गोपाल भट्ट, मनोज खुलवे, हर्ष जलाल,जगजीत चड्ढा, राकेश अग्रवाल, बृजमोहन सिजवाली, उमेश बेलवाल, हिमांशु मेर, भुवन दर्मवाल,खिम सिंह बिष्ट,भास्कर सुयाल, घनश्याम बिष्ट,अशोक मोंगिया, विकाश मल्होत्रा,आदि सामिल थे। कुंवर ने कहा कि वह हमेशा की तरह रेल उपभोक्ताओं के हितों के लिए काम करेंगे।