होटल में प्रेमी-प्रेमिका के बीच मारपीट, पुलिस तक पहुंचा मामला

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

शादीशुदा प्रेमी से मिलने आई प्रेमिका में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि होटल के कमरे में दोनों ने एक दूसरे पर हमला कर दिया। जिसके बाद मौके पर पुलिस को बुलाया गया और पुलिस दोनों को थाने ले गई। जानकारी के अनुसार बीते गुरुवार को शहर के एक होटल में मिलने पहुंचे प्रेमी- प्रेमिका के बीच जमकर झगड़ा हो गया। होटल के बंद कमरे से तोड़फोड़ और चीखने-चिल्लाने की आवाजें आने लगीं। होटल के कमरे में लगा आईना तोड़कर दोनों ने एक-दूसरे पर हमला कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तो कमरे में यहां-वहां खून मिला। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। युवक शादीशुदा बताया जा रहा है। पुलिस के अनुसार जयपुर राजस्थान निवासी 40 वर्षीय युवक की अल्मोड़ा में रहने वाली 25 वर्षीय युवती से दोस्ती थी। दोनों सोशल मीडिया के जरिये मिले और प्यार हो गया। दोनों ने मतदान के दिन हल्द्वानी में मिलने की योजना बनाई। युवक जयपुर से हल्द्वानी पहुंचा और यहां एक होटल में कमरा बुक कराया। दोपहर करीब 12 बजे दोनों होटल पहुंचे और शाम करीब 5 बजे दोनों में किसी बात को लेकर खटपट हो गई और उनमें मारपीट हो गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here