सड़क चौड़ीकरण: सीएम की रियायत से व्यापारी नाखुश, अब डीएम से मिलेंगे फिर आगे की रणनीति बनेगी

समाचार शगुन, हल्द्वानी उत्तराखंड 

संयुक्त व्यापारी संघर्ष समिति हल्द्वानी ने सड़क चौड़ीकरण की जद में आ रही दुकानों को लेकर शुक्रवार को प्रेस वार्ता आयोजित की। इस दौरान तय किया गया कि कल शनिवार को जिलाधिकारी से मिलेंगे और उसके आगे की रणनीति बनाई जाएगी। व्यापारियों का कहना है कि जब यह सड़क जिला मार्ग के अंतर्गत आती है और जिला मार्ग का न्यूनतम मानक नौ मीटर है तो क्यों व्यापारियों को उजाड़ने के लिए 12 मीटर का प्रावधान किया जा रहा है। मुख्यमंत्री के आदेश पर भी भ्रांति फैलाई जा रही है, जिला प्रशासन आधा मीटर की बात कह रहा है जबकि मुख्यमंत्री ने दोनों तरफ एक -एक मीटर की बात कही है, हालांकि व्यापारी समाज इस छूट से खुश नहीं है। इससे व्यापारियों का कोई लाभ नहीं हो रहा है। उनका कहना है कि वे मुख्यमंत्री से भी अपील करते हैं कि अपने इस आदेश को 3 मीटर करने की कृपा करें। जिससे अधिकतम व्यापारियों का व्यापार भी बच जाएगा और रोड भी चौड़ी हो जायेगी। प्रेस वार्ता में जिलाध्यक्ष विपिन गुप्ता, महानगर अध्यक्ष योगेश शर्मा, जिला महामंत्री हर्षवर्धन पांडे, महानगर महामंत्री मनोज जायसवाल, सतविंदर सिंह अरोड़ा, विकास ढींगड़ा, राजू जोशी, केतन गुप्ता, अनिल कुमार, पंकज बंसल, लक्की ढींगरा, बलबीर सिंह, अनीस आदि प्रभावित व्यापारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here