नगर निकाय में व्यापारी हितों और हल्द्वानी के सुनियोजित विकास की सोच रखने वाले को ही समर्थन देगा प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

 

वीरेंद्र गुप्ता।

प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल हल्द्वानी नगर निगम के चुनाव में व्यापारियों के हितों के साथ साथ हल्द्वानी का सुनियोजित विकास की सोच को रखने वाले को ही समर्थन करेगा। आज प्रेस को बयान जारी करते हुए प्रदेश संगठन प्रभारी वीरेंद्र गुप्ता ने सभी पदाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी वार्डो में प्रत्याशी चयन करते समय व्यापारी हित का जरूर ध्यान रखे और संगठन को शीघ्र ही इसकी सूची उपलब्ध करवाए। संगठन अप्रत्यक्ष रूप से ही नगर निकाय में सही प्रत्याशियों का चयन करके संगठन का समर्थन करेगा। वीरेन्द्र गुप्ता ने कहा कि आज शहर का सबसे प्रमुख मुद्दा प्रमुख बाजारों में बेहिसाब ठेलों की बढ़ोत्तरी हे जिनकी वजह से आमजन को बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है नगर निगम को कोई भी विकास की योजना को धरातल में लागू करने से पूर्व व्यापारियों और आमजन की रायमुशायरी जरूर करनी चाहिए नगर निगम को सड़को पर अतिक्रमण हटाने के साथ साथ ही अपनी संपत्ति को कब्जे से मुक्त करवाना चाहिए आज नगर निगम की अपनी ही दुकानों की हालत ही काफी खराब हे सफाई व्यवस्था और लाइट व्यवस्था तो चरमरा गई हे पार्किंग के अभाव में जगह जगह सड़को को ही पार्किंग बना दिया गया है। अतः प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल नगर निकाय चुनाव में इन सभी समस्याओं से छुटकारा दिलाने वाले ही प्रत्याशियों का चयन करेगा जो व्यापारियों के हितों के साथ साथ जनहित के बारे में भी गहन मंथन करेगा और समस्याओं से मुक्ति प्रदान करेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here